businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आकाश अंबानी ने राजस्थान के नाथद्वारा में जियो 5जी सेवाओं की शुरुआत की

Source : business.khaskhabar.com | Oct 22, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 akash ambani and his wife shloka mehta at the shrinathji temple town for starting the company 5g powered wi fi services in nathdwara 528654आकाश अंबानी ने राजस्थान के नाथद्वाराजयपुर । रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने शनिवार को राजसमंद जिले के नाथद्वारा शहर के प्रसिद्ध श्रीनाथजी मंदिर से राजस्थान में जियो 5जी सेवाएं शुरू करने की घोषणा की।

आकाश अंबानी अपनी पत्नी के साथ सुबह करीब 11 बजे नाथद्वारा पहुंचे और नाथदरावा में 5जी सेवाओं के शुभारंभ की घोषणा करने से पहले अंबानी परिवार के देवता श्रीनाथजी के मंदिर में पूजा-अर्चना की।

उन्होंने कहा, "मानवता की सेवा भारतीय संस्कृति के सबसे प्रिय पहलुओं में से एक है, जिसकी जड़ें हमारी सामाजिक-धार्मिक परंपराओं में पाई जा सकती हैं। जैसा कि पहले कहा गया है, 5जी विशेषाधिकार प्राप्त कुछ या हमारे सबसे बड़े शहरों के लोगों के लिए एक विशेष सेवा नहीं रह सकता है। यह पूरे भारत में हर नागरिक, हर घर और हर व्यवसाय के लिए उपलब्ध होना चाहिए।"

आकाश अंबानी ने इस अवसर पर आगे कहा, "यह उस दिशा में एक कदम है जिससे प्रत्येक भारतीय को जियोट्र 5जी के साथ सक्षम बनाया जा सके। आज, हमने पवित्र शहर नाथद्वारा और भगवान श्रीनाथ जी के मंदिर में पहली ट्र 5जी-सक्षम वाई-फाई सेवा संचालित की है। इसके साथ, हम ऐसे कई और स्थानों को सशक्त बनाएंगे और उन्हें हमारी सेवाओं का परीक्षण करने की अनुमति देंगे। इसके अलावा, हम जियो ट्र5जी वेलकम ऑफर में जुड़ने वाले अपने लेटेस्ट शहर के रूप में चेन्नई का स्वागत करते हैं।"

रिलायंस जियो के चेयरमैन ने भी सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि हाई स्पीड इंटरनेट जल्द ही देश के कोने-कोने में पहुंच जाएगा।

जियो ने 5 अक्टूबर को देश में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी से 5जी सेवाएं शुरू की थीं।

--आईएएनएस में जियो 5जी सेवाओं की शुरुआत की

[@ फिल्म का ट्रेलर ही 7 घंटे का तो पूरी फिल्म....]


[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]


[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]