businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

10डिजि के प्लेटफॉर्म पर एयरटेल, मैट्रिक्स भी उपलब्ध

Source : business.khaskhabar.com | Jun 21, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 airtel on 10 digi platform matrix also available 228732गुरुग्राम। ग्राहकों को उनके दरवाजे पर टेलीकॉम उत्पाद निशुल्क पहुंचाने का दावा करने वाले टेलीकॉम एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म 10डिजि के प्लेटफॉर्म पर अब एयरटेल और मैट्रिक्स भी उपलब्ध हैं।

एयरटेल 23 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ टेलीकॉम क्षेत्र की अग्रणी कंपनी है। वोडाफोन 18 फीसदी और आइडिया 17 फीसदी के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं (31 मार्च 2017 तक)। अब देश के ज्यादातर प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर्स 10डिजि के साथ करार कर चुके हैं और इस महीने के आखिर तक 10डिजि की पहुंच करीब 85 फीसदी टेलीकॉम यूजर्स तक होगी।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि विदेशों में यात्रा करने वाले भारतीयों को अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार समाधान प्रदान करने वाली मैट्रिक्स का 10डिजि प्लेटफॉर्म पर आना एक बड़ी उपलब्धि है। मैट्रिक्स की सेवाओं में इंटरनेशनल सिम, स्मार्टफोन, लैपटॉप, आईपैड/टैबलेट आदि के लिए इंटरनेट पैक, इंटरनेशनल ट्रेवल इंश्योरेंस और फॉरेक्स काड्र्स आदि शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि मैट्रिक्स की मदद से कोई भी व्यक्ति इंटरनेशनल रोमिंग पर भारी खर्च बचा सकता है और दुनिया के किसी भी कोने में होकर भी अपने प्रियजनों से संपर्क में रह सकता है।

10डिजि के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक ओजैर यासीन ने कहा, ‘‘देश के सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर एयरटेल को हमारे प्लेटफॉर्म पर पाकर हम बेहद खुश हैं। टेलीकॉम क्षेत्र के इन प्रमुख खिलाडिय़ों के शामिल होने से 10डिजि की देश के सबसे बड़े टेलीकॉम एग्रीगेटर के रूप में स्थिति और मजबूत होगी और टेलीकॉम क्षेत्र में ग्राहकों की सभी जरूरतें एक ही स्थान पर पूरी हो सकेंगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विदेश यात्रा पर टेलीकॉम संबंधी अंतर्राष्ट्रीय सेवाओं की जरूरतें पूरी करने में अग्रणी कंपनी मैट्रिक्स के साथ आने से विदेश जाने वाले ग्राहकों को जोडऩे में मदद मिलेगी।’’

कंपनी का कहना है कि 10डिजि दिल्ली-एनसीआर में अपनी सेवाएं शुरू कर चुकी है। ई-केवाईसी की मदद से प्री-पेड सेवाओं के लिए सिम कार्ड को कुछ ही मिनट में एक्टीवेट करने में सफलता मिल रही है। अपनी सेवाओं को 10डिजि देश के अन्य शहरों और कस्बों में भी बड़े पैमाने पर विस्तार देने की तैयारी कर रही है।
(आईएएनएस)

[@ चुंबक की तरह धन को घर की ओर खींचता है ये पौधा]


[@ शर्त या पागलपंथी!निगली एक फुट लंबी संडासी]


[@ ऐसे पता चलता है व्यक्ति का आकर्षण]