नई दिल्ली। भारत में टेलीकॉम सेक्टर की बड़ी कम्पनियों में शुमार एयरटेल ने कैब बुकिंग कंपनी ओला के साथ एक साझेदारी की है। एयरटेल और ओला की इस साझेदारी के तहत एयरटेल पेमेंट बैंक ग्राहकों को यात्रा के किराये के भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए Ola एप्प कुछ छूट देगी। इसके अलावा Ola मनी का माईएयरटेल ऐप और एयरटेल की वेबसाइट के साथ भी तालमेल स्थापित किया जाएगा। ताकि मोबाइल, DTH सहित अन्य कनेक्शनों के लिए रिचार्ज और बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।[@ कमाल के उपाय:झुर्रियां मिटाए चेहरा चमकाएं ]
[@ दिन में खेलती चौपड़ और रात में करती दानवों का संहार....]
[@ घर के काम करने से होगा टू इन वन फायदा, कैसे तो पढें इसे]