businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जियो को टक्कर देने के लिए अब एयरटेल ने थामा ओला का हाथ

Source : business.khaskhabar.com | May 09, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 airtel and ola will get the deal customers will gain advantage 210300नई दिल्ली। भारत में टेलीकॉम सेक्टर की बड़ी कम्पनियों में शुमार एयरटेल ने कैब बुकिंग कंपनी ओला के साथ एक साझेदारी की है। एयरटेल और ओला की इस साझेदारी के तहत एयरटेल पेमेंट बैंक ग्राहकों को यात्रा के किराये के भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए Ola एप्प कुछ छूट देगी। इसके अलावा Ola मनी का माईएयरटेल ऐप और एयरटेल की वेबसाइट के साथ भी तालमेल स्थापित किया जाएगा। ताकि मोबाइल, DTH सहित अन्य कनेक्शनों के लिए रिचार्ज और बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

एयरटेल ने अपने ग्राहकों को सीधा फायदा पहुंचाने के लिए और भी कई तरह के करार किए हैं। एयरटेल के रिटेल स्टोर्स कियोस्क के माध्यम से ओला बुक कराने की इच्छा रखने वाले ग्राहकों को भी सहायता पहुंचायेंगी।

एयरटेल के सीईओ (इंडिया और साउथ एशिया) ने कहा कि, दोनों ही कंपनियों के पास बड़ी तादात में ग्राहक हैं जो हमारी सबसे बड़ी ताकत है। हम इस साझेदारी से एक-दूसरे के पूरक साबित होंगे। साथ ही इससे ग्राहकों के लिए शानदार प्रोडक्ट्स बनाने में हमें मदद मिलेगी।

[@ कमाल के उपाय:झुर्रियां मिटाए चेहरा चमकाएं ]


[@ दिन में खेलती चौपड़ और रात में करती दानवों का संहार....]


[@ घर के काम करने से होगा टू इन वन फायदा, कैसे तो पढें इसे]