businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एयरएशिया ने बेड़े में 8वां विमान जोड़ा

Source : business.khaskhabar.com | Sep 15, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 airasia inducts 8th aircraft to add 12 more by 2018 84889हैदराबाद। कम लागत में विमान सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी, एयर एशिया ने बुधवार को अपने बेड़े में 8वें विमान को शामिल किया और साल 2018 के अंत तक अपने बेड़े में 12 और जहाज जोडऩे की योजना बनाई है, ताकि उनकी कुल संख्या 20 हो सके।

एयर एशिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमर अबरोल ने यहां संवाददाताओं को बताया कि आठ अक्टूबर से एयरलाइन हैदराबाद और कोच्चि के बीच नियमित उड़ानें शुरू करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘एयरलाइन इस मार्ग पर सीमित समय के ऑफर के तहत सभी करों और शुल्क समेत 2,999 रुपये में टिकट बेचेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हैदराबाद घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रा का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनता जा रहा है, कोच्चि के लिए उड़ानों की संख्या में वृद्धि ओणम पर केरलवासियों के लिए हमारा उपहार है।’’

एयर एशिया इसके अलावा बेंगलुरू-हैदराबाद और बेंगलुरू-कोच्चि मार्ग पर भी उड़ानोंं की संख्या में वृद्धि करेगी।

उन्होंने कहा कि एयरलाइन को उम्मीद है कि दूसरे दौर का वित्तपोषण इस महीने के अंत तक पूरा हो जाएगा। हालांकि उन्होंने इसके आंकड़े की जानकारी देने से मना कर दिया। लेकिन कहा कि इससे एयरलाइन को साल 2018 के अंत तक अपने बेड़ों की संख्या बढ़ाकर 20 तक करने में मदद मिलेगी। ये सभी विमान ए320 श्रेणी के होंगे।

एयर एशिया इंडिया टाटा संस लिमिटेड और एयर एशिया का संयुक्त उद्यम है, जिसने पहले दौर के वित्त पोषण में तीन करोड़ डॉलर की रकम जुटाई थी।
(आईएएनएस)