businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

AIIB की तीसरी सालाना बैठक 2018 में भारत में

Source : business.khaskhabar.com | Jun 17, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 aiib third annual meeting in india in 2018 227320जेजु आइलैंड (दक्षिण कोरिया)। भारत साल 2018 में चीन द्वारा शुरू किए गए एशियन इंफ्रास्ट्रकचर इनवेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) की तीसरी वार्षिक बैठक की मेजबानी करेगा। बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एआईआईबी की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि एआईआईबी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की तीसरी वार्षिक बैठक 2018 के जून में मुंबई में आयोजित की जाएगी। भारत एआईआईबी का दूसरा सबसे बड़ा शेयरधारक है।

एआईआईबी के उपाध्यक्ष और कॉपोर्रेट सचिव सर डैनी अलेक्जेंडर ने कहा, ‘‘हम भारत सरकार द्वारा प्रदान किए गए मजबूत समर्थन की सराहना करते हैं।’’

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि तीसरे एआईबी वार्षिक बैठक के लिए मेजबान देश बनने से देश सम्मानित महसूस कर रहा है।

पिछले साल बीजिंग में पहली वार्षिक बैठक आयोजित की गई थी। दूसरी बैठक दक्षिण कोरिया के दक्षिण रिसॉर्ट द्वीप जेजू में शुक्रवार से शुरू हुई है, जो रविवार तक चलेगी।
(आईएएनएस)

[@ दरिद्रता करनी है दूर तो अपनाएं ये उपाय...]


[@ चीन के इस शहर में कोई रहने को तैयार नहीं, जानिए क्यों!]


[@ सौंदर्य पाठ्यक्रमों से दें करियर को पंख]