नई दिल्ली। एयर इंडिया ने चार देशों के साथ वाणिज्यिक चार्टर उड़ान समझौते
किए हैं, ताकि वह इन देशों के नागरिकों को वापस भेज सके। एयर इंडिया के
सीएमडी राजीव बंसल के अनुसार, एयरलाइन ने फ्रांस, कनाडा, जर्मनी और आयरलैंड
के साथ उनके नागरिकों को घर वापस भेजने के लिए समझौता किया है। एयरलाइन इन
समझौतों के तहत 18 उड़ानें संचालित करेगी।[@ IPL : कोहली-एबी के नाम है सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड, ये हैं...]
[@ दुष्कर्म का शिकार होते बचीं फराह ]
[@ लियोनेल मेसी फुटबाल जगत के 5वें बादशाह: पूर्व स्ट्राइकर क्रेस्पो]