businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

SBI दुनिया के 50 सबसे बडे बैंकों में शुमार

Source : business.khaskhabar.com | Apr 01, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 after merger of six banks sbi joins club of 50 largest banks of world 192881नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर सहित भारतीय स्टेट बैंक के पांच सहयोगी बैंकों और भारतीय महिला बैंक का शनिवार 1 अप्रैल को देश के सबसे बडे बैंक भारतीय स्टेट बैंक में विलय हो गया। इसके साथ ही स्टेट बैंक दुनिया के 50 बडे बैंकों में शामिल हो गया है।

इस विलय के साथ भारतीय स्टेट बैंक के खाताधारकों की कुल संख्या 37 करोड और उसकी शाखाओं का नेटवर्क 24,000 के आंकडे को छू जाएगा। देशभर में उसके 59,000 एटीएम होंगे। विलय के बाद बैंक की जमा राशि 26 लाख करोड रूपये से अधिक और कर्ज पर दी गई राशि 18.50 लाख करोड रूपये होगी।

स्टेट बैंक द्वारा शनिवार को कहा गया है कि स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (एसबीबीजे), स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (एसबीएच), स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (एसबीएम), स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (एसबीपी) और स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (एसबीटी) तथा भारतीय महिला बैंक (बीएमबी) का 1 अप्रैल से भारतीय स्टेट बैंक में विलय हो गया है।

बैंक ने कहा है,छह बैंकों के इस व्यापक विलय के साथ भारतीय स्टेट बैंक ने एक बार फिर बदलाव और बैंकों में देश का अग्रणी बैंक होने तथा मूल्यों के सृजन की अपनी क्षमता को साबित किया है। इस विलय के साथ स्टेट बैंक संपत्ति के आधार पर दुनिया के 50 शीर्ष बैंकों की जमात में शामिल हो गया है।

[@ आखिर क्या सुनना चाहती हैं गर्लफ्रेंड]


[@ जो भी यहां आया बन गया "पत्थर"]


[@ यह दुनिया का सबसे छोटा देश, आबादी सिर्फ 27 लोग!]