businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एडीबी का अमेरिका से निवेश जारी रखने का आग्रह

Source : business.khaskhabar.com | May 08, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 adb urges us to continue investment 209901टोक्यो। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने रविवार को अमेरिका से आग्रह किया कि वह बैक में अपना निवेश जारी रखे। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, दक्षिण टोक्यो के योकोहोमा में बैंक की 50वीं वार्षिक बैठक के दौरान एडीबी के अध्यक्ष ताकेहिको नकाओ ने कहा कि इन वर्षो के दौरान अमेरिकी निवेश कारगर और फलदायी रहा है। नकाओ ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैं आशा करता हूं कि यह प्रशासन हमारी मदद जारी रखेगा।

जापान और अमेरिका एडीबी में प्रमुख वित्तीय योगदानकर्ता हैं। लेकिन चीन द्वारा प्रायोजित एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (एआईआईबी) की स्थापना के बाद एडीबी की भूमिका को चुनौती मिली है। अमेरिका और जापान ने अभी तक इस बैंक से जुडऩे का निर्णय नहीं लिया है। वर्ष 2015 में स्थापित होने के बाद 70 सदस्यीय एआईआईबी ने एडीबी से अधिक सदस्य हासिल करने में सफलता प्राप्त की है।

नकाओ ने चार मई को शिखर बैठक की शुरुआत में कहा था कि लक्ष्य अन्य क्षेत्रीय बैकों के साथ सहयोग करने का है, न कि प्रतिस्पर्धा करने का। एडीबी ने बढ़ते संरक्षणवाद के बीच गरीबी और सतत विकास के सामने कई सारी चुनौतियों पर चर्चा के लिए अपनी वार्षिक बैठक बुलाई थी। बैंक के 67 सदस्य देशों के वित्तमंत्रियों, केंद्रीय बैंक के गवर्नरों और प्रतिनिधियों ने चार दिवसीय बैठक में हिस्सा लिया।

(IANS)

[@ जिगर और दिल चाहिए यहाँ जाने के लिए]


[@ जानिए, कौनसी है देश की सबसे महंगी मोटरसाइकिलें]


[@ Girlfriend बनाने के कारगर Tips...]