businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अदाणी समूह अदाणी ग्रीन एनर्जी में कर रहा 9,350 करोड़ रुपये का निवेश

Source : business.khaskhabar.com | Dec 27, 2023 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 adani group is investing rs 9350 crore in adani green energy 608628मुंबई। अदाणी ग्रीन एनर्जी ने मंगलवार को घोषणा की कि कंपनी के प्रमोटर 1,480.75 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर अधिमान्य वारंट जारी करके इसमें 9,350 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।

कंपनी ने एक प्रेस बयान में कहा, फंड का इस्तेमाल बैलेंस शीट को डिलीवर करने और पूंजीगत व्यय को फंड देने के लिए किया जाएगा।

प्रमोटरों को जारी किए गए वारंट शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन हैं और कंपनी ने इस मुद्दे पर विचार करने के लिए 18 जनवरी को एक असाधारण आम बैठक (ईजीएम) निर्धारित की है।

अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी ने कहा, "भारत नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में वैश्विक नेता बनने की कगार पर है और अदाणी ग्रीन एनर्जी इस क्रांति में सबसे आगे है।"

"अदाणी परिवार का यह निवेश न केवल हमारे देश के स्वच्छ ऊर्जा के सपने को साकार करने के लिए, बल्कि एक न्यायसंगत ऊर्जा परिवर्तन के लिए हमारी प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करता है, जहां हम पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करते हैं, साथ ही साथ अपनी तेज वृद्धि और विकास को बढ़ावा देने के लिए हरित, किफायती विकल्पों को भी अपनाते हैं। धन निवेश के साथ एजीईएल अपने त्वरित विकास पथ को प्राप्त करने के लिए अनुकूल स्थिति में बना हुआ है।"

कंपनी ने कहा कि एजीईएल अब 2030 तक 45 गीगावॉट के अपने घोषित लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरी तरह से सुसज्जित है, जिसमें 20.6 गीगावॉट की क्षमता है, संसाधन संपन्न क्षेत्रों में 2,00,000 एकड़ से अधिक (40 गीगावॉट से अधिक अतिरिक्त क्षमता के बराबर) की सुरक्षित भूमि है। यह भारत के संसाधन-संपन्न क्षेत्रों में 9,350 करोड़ रुपये का अतिरिक्त इक्विटी निवेश है जो इस घोषित लक्ष्य को पूरी तरह से पूरा करता है।

बीएसई पर अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर 5 प्रतिशत से अधिक उछलकर 1,617 रुपये पर पहुंच गए।

--आईएएनएस

[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]


[@ इस बकरी का स्टंट देख दंग रह जाएंगे आप ]


[@ प्रदूषण का आंखों पर होता है ये असर]