businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अदाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा पहली तिमाही में 116 प्रतिशत बढ़ा, आय 26,000 करोड़ रुपये के पार

Source : business.khaskhabar.com | Aug 02, 2024 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 adani enterprises profit increased by 116 percent in the first quarter income crossed rs 26000 crore 658538अहमदाबाद । अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) की ओर से गुरुवार को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए गए। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 116 प्रतिशत बढ़कर 1,458 करोड़ रुपये हो गया है।

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी की आय 13 प्रतिशत बढ़कर 26,067 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में 23,016 करोड़ रुपये थी। कंपनी का कंसोलिडेटेड ईबीआईटीडीए 48 प्रतिशत बढ़कर 4,300 करोड़ रुपये हो गया है।

अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एएनआईएल) इकोसिस्टम के तहत आने वाले कारोबार जैसे एयरपोर्ट और सड़क का प्रदर्शन जून तिमाही में शानदार रहा है, जिसके कारण अदाणी एंटरप्राइजेज के तिमाही मुनाफे में बड़ी बढ़त देखने को मिली है।

कंपनी के नए कारोबारों का ईबीआईटीडीए में योगदान वित्त वर्ष 2024-25 की जून तिमाही में बढ़कर 62 प्रतिशत हो गया है, जो कि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में 45 प्रतिशत था।

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा, "एईएल ने भारत के एक लीडिंग बिजनेस इनक्यूबेटर और इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के ग्लोबल मॉडल के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत किया है।

हमारे ईबीआईटीडीए में मजबूत वृद्धि एएनआईएल इकोसिस्टम के प्रदर्शन के कारण हुई है। हमारा एयरपोर्ट ऑपरेशन और सड़क निर्माण का बिजनेस संचालन उत्कृष्टता और वैल्यू क्रिएशन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।"

कंपनी के सोलर और विंड टरबाइन मैन्युफैक्चरिंग के बिजनेस का ईबीआईटीडीए जून तिमाही में अब तक के सबसे उच्चतम स्तर 1,642 करोड़ रुपये पर रहा है, जो कि सालाना आधार पर 3.6 गुना बढ़ा है। कुल ईबीआईटीडीए में इसका योगदान बढ़कर 38 प्रतिशत हो गया है।

कंपनी ने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण आधे से ज्यादा पूरा हो चुका है। 10 में से 3 निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स 80 प्रतिशत से ज्यादा पूरे हो चुके हैं।

--आईएएनएस

एबीएस/एबीएम

[@ ब्यूटी टिप्स:लगे अपनी उम्र से 5 साल कम ]


[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]


[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]