businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अदाणी इलेक्ट्रिसिटी को ब्रैंडन हॉल, यूएसए में 'गोल्‍ड एचआर एक्‍सीलेंस अवार्ड 2024' से सम्‍मानित किया गया

Source : business.khaskhabar.com | Mar 18, 2025 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 adani electricity honoured with gold hr excellence award 2024 at brandon hall usa 709383मुंबई । अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने सोमवार को कहा कि उसे अमेरिका के फ्लोरिडा में आयोजित ब्रैंडन हॉल एचआर एक्‍सीलेंस अवार्ड्स 2024 में प्रतिष्ठित गोल्‍ड अवार्ड से सम्मानित किया गया है।  

कंपनी ने बताया कि उसे यह सम्मान अदाणी मार्वेल्‍स (ए-मार्वेल्‍स) लीडरशिप प्रोग्राम के लिए बेस्‍ट लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम कैटेगरी में मिला है। यह सम्‍मान नेतृत्‍व के लिये प्रतिभा को बढ़ावा देने और कर्मचारियों के विकास में कंपनी का समर्पण दिखाता है।

फ्लोरिडा के ब्रैंडन हॉल एक्सीलेंस कॉन्फ्रेंस में अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी, डॉ संजीव मुरामकर को गोल्ड अवार्ड प्रदान किया गया।

इस दौरान डॉ मुरमकर ने कहा, "यह प्रतिष्ठित पुरस्कार हमारे कर्मचारियों को सशक्त बनाने पर हमारे मजबूत फोकस को दर्शाता है। हमारा मानना ​​है कि कार्यबल में निवेश करना हमारी सफलता के लिए महत्वपूर्ण है और हम उन्हें भविष्य की चुनौतियों का सामना करने और ग्राहकों की बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिए उपकरण और ज्ञान से लैस करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

ए-मार्वल्‍स प्रोग्राम नेतृत्‍व के विकास के लिए सावधानी से तैयार किया गया एक साल का कार्यक्रम है, जिसका मकसद भविष्‍य के लीडर्स को आवश्‍यक कौशल तथा जानकारियां प्रदान करना है।

अवार्ड का मूल्यांकन कई मानदंडों पर किया गया है, जिसमें इनोवेशन, डिजाइन, रचनात्मकता, टेक्नोलॉजी एप्लीकेशन और फीडबैक के माध्यम से कर्मचारियों से जुड़ाव शामिल है।

ब्रैंडन हॉल ग्रुप एक अग्रणी वैश्विक अनुसंधान और विश्लेषक फर्म है, जो लगभग 30 वर्षों से दुनिया भर में 10,000 से अधिक ग्राहकों को सेवाएं प्रदान कर रही है।

इस महीने की शुरुआत में, अदाणी इलेक्ट्रिसिटी और अदाणी फाउंडेशन ने मुंबई में अपने वार्षिक कार्यक्रम ‘उत्थान उत्सव’ का तीसरा संस्करण मनाया, जिसका उद्देश्य छात्रों की सीखने की क्षमताओं को बढ़ावा देना और सीखने के परिणामों को बेहतर बनाना है।

कंपनी के अनुसार, इस कार्यक्रम ने मलाड, दहिसर, बोरीवली, चेंबूर और कुर्ला में स्थित 83 बीएमसी स्कूलों के 25,000 से अधिक छात्रों के सीखने के परिणामों को सकारात्मक रूप से बदल दिया है।

--आईएएनएस

 

[@ सास को दामाद से हुआ इश्क, शादी करती लेकिन...]


[@ एलियंस को ढूंढेगा यह टेलीस्कोप!]


[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]