businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दीपावली से पहले दो दिनों में कुल 290 आवेदकों को ग्रेनो में मिला अपना घर

Source : business.khaskhabar.com | Nov 10, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 a total of 290 applicants got their houses in greno in two days before diwali 599203ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने दीपावली से पहले 213 और आवेदकों को खुद के आशियाने का तोहफा दे दिया है। गुरुवार को बिल्टअप फ्लैटों का ड्रॉ भी संपन्न हो गया। ड्रॉ के दूसरे दिन 213 आवेदकों को अपना घर मिल गया है। इन 213 सफल आवेदकों में तीन दिव्यांग भी हैं।

प्राधिकरण को इन फ्लैटों से बतौर भुगतान राशि करीब 53 करोड़ रुपए की आमदनी होगी। अगर 77 सिंगल स्टोरे भवनों से प्राप्त होने वाली राशि को भी जोड़ लें, तो प्राधिकरण को लगभग 103 करोड़ रुपए प्राप्त होंगे। वहीं, दोनों दिनों के ड्रॉ को मिलाकर कुल 290 आवेदकों को ग्रेटर नोएडा में घर का सपना भी पूरा हो गया है।

ड्रॉ के दूसरे दिन भी आवेदकों के नामों की पर्ची स्कूली बच्चों से निकलवाई गई। ड्रॉ की पूरी प्रक्रिया का फेसबुक व यूट्यूब पर लाइव प्रसारण भी किया गया। गुरुवार को सुबह 11 बजे से फ्लैटों के लिए ड्रॉ कराया गया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से 120 वर्ग मीटर आकार के 77 सिंगल स्टोरे भवनों, बहुमंजिला स्टोरे के 1,306 फ्लैटों और 189 बिल्टअप फ्लैटों की स्कीम 10 जुलाई को लॉन्च की गई थी।

17 जुलाई से 31 अगस्त तक आवेदन मांगे गए थे। 2,248 आवेदन आए हैं। दो चरणों में इनका ड्रॉ कराया गया। ड्रॉ के पहले दिन सेक्टर ज्यू टू व थ्री के 77 सिंगल स्टोरे भवनों का सफल ड्रॉ कराने के बाद दूसरे दिन गुरुवार को बहुमंजिला स्टोरे के और बिल्टअप फ्लैटों का डॉ हुआ। सुबह करीब 11 बजे से ड्रॉ शुरू हुआ और दोपहर करीब 1 बजे तक खत्म हो गया।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष द्विवेदी की अध्यक्षता में ड्रॉ प्रक्रिया को संपन्न कराई गई। इस दौरान जीएम आरके देव, जीएम वित्त विनोद कुमार, ओएसडी हिमांशु वर्मा, ओएसडी विशु राजा, मैनेजर केएम चौधरी, मैनेजर प्रिंसका गुप्ता सहित कई वरिष्ठ अधिकारी गण मौजूद रहे।

एसीईओ आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि सभी सफल आवेदकों को अब जल्द ही आवंटन पत्र जारी करके पजेशन दे दिया जाएगा।

--आईएएनएस

[@ ये"सुपर फूड्स"सर्दियों की समस्याएं रखें दूर]


[@ यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष]


[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]