businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

थोक केंद्रों में अनाज और चीनी की कीमतें स्थिर

Source : business.khaskhabar.com | Mar 04, 2014 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 Wholesale centers grain and sugar prices stableनई दिल्ली| उपभोक्ता मामले और खाद्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 19 से 26 फरवरी, 2014 के सप्ताह के दौरान देशभर में चावलों, गेहूं और चीनी की कीमतें स्थिर बनी रहीं। मंत्रालय का मूल्य निगरानी प्रकोष्ठ देशभर के 55 केंद्रों के द्वारा 22 आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर नियमित रूप से नजर रखता है। इस अवधि के दौरान जोधपुर और कोलकता में दो केंद्रों पर चावल की कीमत में गिरावट दर्ज की गई, वहीं अन्य सभी केंद्रों पर कीमत स्थिर रही।

गेहूं की कीमत भी ज्यादातर केंद्रों पर स्थिर रही, केवल तिरूवनंतपुरम केंद्र में गेहूं की कीमत में गिरावट दर्ज की गई।

मंडी और रांची में चीनी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई, जबकि अन्य सभी केंद्रों पर कीमतें स्थिर रही ।

कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए उपभोक्ता मामलों का विभाग 22 आवश्यक वस्तुओं की नियमित रूप से निगरानी करता है। इन 22 आवश्यक वस्तुओं में चावल, गेहूं, आटा, चना दाल, अरहर दाल, उड़द दाल, मूंग दाल, मसूर दाल, चीनी, गुड़, मूंगफली और सरसों का तेल, वनस्पति, सूरजमुखी का तेल, सोया तेल, ताड़ का तेल, चाय, दूध, आलू, प्याज और नमक शामिल हैं। कीमतों के आंकड़े संबंधित राज्य सरकारों के राज्य नागरिक आपूर्ति विभागों द्वारा दैनिक आधार पर एकत्रित किए जाते हैं।