businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

5 एनजीओ पर वोडाफोन मेहरबान, दिए 60 लाख के अवॉर्ड

Source : business.khaskhabar.com | Nov 18, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Vodafan Foundation provided 60 lakhs award to five NGOनई दिल्ली। दूरसंचार सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी वोडाफोन इंडिया की जनकल्याणकारी संगठन वोडाफोन फाउंडेशन ने सामाजिक बदलाव में मोबाइल फोन के उपयोग को बढावा देने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए पांच गैर सरकारी संगठनों को मोबाइल फार गुड पुरस्कार से सम्मानित करते हुए 60 लाख रूपए की राशि प्रदान की है। फाउंडेशन ने कहा है कि पांच विजेता एनजीओ को 12-12 लाख रूपये दिए गए एवं उनकी क्षमता में होने वाले विस्तार और बढोत्तरी की निगरानी नेक्सटजेन द्वारा की जाएगी तथा उनके द्वारा मैनेज की जा रही परियोजनाओं निगरानी में सुधार कर उसकी प्रभावी क्षमता को और बढाया जाएगा। विजेताओं की घोषणा करते हुए वोडाफोन इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि देश में 90 करोड से अधिक ग्राहक और 90 प्रतिशत तक की पैठ के साथ मोबाइल फोन देश में लगभग हर घर का एक हिस्सा बन चुका है।
उन्होंने कहा कि आमतौर पर जिन समुदायों तक पहुंच मुश्किल है उनके साथ सार्थक एप्लिकेशंस के माध्यम से जुडने, कंटेंट विकसित करने और समाधान उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रहे संगठनों को इस पुरस्कार से प्रोत्साहन मिल रहा है जो सकारात्मक सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन की दिशा में काफी अहम साबित हो सकता है। विजेताओं को सम्मानित करते हुए नासकाम के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय दूरसंचार सचिवचंद्रशेखर ने कहा कि सामाजिक विकास के क्षेत्र में मोबाइल फोन और उसकी विविध सुविधाओं के उपयोग में तेजी से इजाफा हो रहा है। आईसीटी के माध्यम से परिवर्तन को सक्षम करने वाले रूझानों में आई तेजी से इस क्षेत्र के प्रभाव क्षमता और दक्षता में वृद्धि होगी।