वीवो ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, 13 मैगापिक्सल कैमरा और..
Source : business.khaskhabar.com | Aug 26, 2015 | 

मोबाइल फोन निर्माता चीनी कंपनी वीवो ने अपना एक नया स्मार्टफान भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन वी1 मैक्स के नाम से लॉन्च किया है। वीवो का यह स्मार्टफोन काफी स्लिम और मेटल बॉडी के साथ आएगा।
वीवो का यह नया स्मार्टफोन वी1 मैक्स एंड्राइड के 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। साथ ही फोन में 5.5 इंच की आईपीएस स्क्रीन दी गई है। अच्छी फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने इसमें 13 मैगापिक्सल का कैमरा दिया है। साथ ही फ्रंट में 5 मैगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन में कंपनी ने 2 जीबी रैम लगाई है। इस फोन की इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है जिसको माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढाया जा सकता है। यह फोन 4 जी कनेक्टिविटी के साथ आएगा। इस फोन की कीमत कंपनी ने भारत में 21,980 रूपए रखी है। यह फोन सितम्बर के पहले सप्ताह से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।