businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वेलेंटाइंस-डे पर 22,000 करोड का कारोबार होने की उम्मीद

Source : business.khaskhabar.com | Feb 13, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Valentine day market in india may cross rs 220 bn this year नई दिल्ली। उद्योग मंडल एसोचैम के अनुसार, वेलेंटाइंस-डे पर उपहार और दूसरे सामानों की बिक्री को लेकर खुदरा विक्रेताओं को काफी उम्मीद हैं और इस साल उनका कारोबार पिछले साल के मुकाबले 40 प्रतिशत बढकर 22,000 करोड रूपए के रिकार्ड स्तर पर पहुंचने का अनुमान है। उद्योग मंडल के ताजा सर्वेक्षण में कहा गया है कि वेलेंटाइंस-डे पर बधाई-कार्ड, फूलों का बुके, सोने और डायमंड आभूषण, चॉकलेट, खिलौने, रेडीमेड गारमेंट्स, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक सामान और घडी आदि की बिक्री अच्छी रहने की उम्मीद है। एसोचैम सर्वेक्षण के अनुसार वर्ष 2014 में वेलेंटाइंस-डे पर जहां 16,000 करोड रूपए का खुदरा कारोबार हुआ वहीं इस साल यह 40 प्रतिशत बढकर 22,000 करोड रूपए तक पहुंचने का अनुमान है। वेलेंटाइंस-डे पर इस साल ऑनलाइन खरीदारी का जोर रहने का अनुमान है और कुल बिक्री में ऑनलाइन का हिस्सा 32 प्रतिशत तक पहुंच जाने का अनुमान है। पिछले साल 20.5 प्रतिशत खरीदारी ऑनलाइन हुई थी। एसोचैम का यह सर्वेक्षण संगठित क्षेत्र और ऑनलाइन शापिंग कंपनियों के करीब 600 विक्रेताओं से बातचीत के आधार पर तैयार किया गया है। एसोचैम महासचिव डी.एस. रावत ने इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "इस साल वैलेंटाइंस-डे का त्यौहार पिछले चार-पांच साल के मुकाबले अधिक खरीदारी वाला होगा।" इस अवसर पर ऑनलाइन खरीदारी का जोर रहेगा। ऑनलाइन खरीदारी करने वालों में 52 प्रतिशत ने कहा की यह सुविधाजनक है। इसमें कई विकल्प हैं और खरीदारी करना आसान है। इस अवसर पर एयरलाइंस कंपनियों ने हैदराबाद, मुंबई, बैंगलुरू, केरल, गोवा जैसे पर्यटन स्थलों के लिए विशेष पैकेज भी बनाए हैं।