businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डॉलर में मजबूती

Source : business.khaskhabar.com | Aug 18, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 US dollar risesन्यूयार्क। अमेरिका में मिले-जुले आंक़डों के बीच डॉलर में अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में मजबूती दर्ज की गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सोमवार को न्यूयार्क फेड द्वारा अगस्त एंपायर मैन्यूफैक्चरिंग सर्वेक्षण में कहा गया है कि न्यूयार्क के विनिर्माताओं की कारोबारी गतिविधियों में सुस्ती आई है। प्रमुख जनरल बिजनेस कंडीशंस इंडेक्स की रीडिंग 19 अंकों की गिरावट के साथ नकारात्मक 14.9 पर पहुंच गई, जो 2009 के बाद निचला स्तर है और बाजार की 4.75 फीसदी तेजी की उम्मीद के विपरीत है।

इस बीच अगस्त में एकल परिवार के नवनिर्मित मकानों के लिए बिल्डर कनफिडेंस का मूल्यांकन करने वाला नेशनल एसोसिएशन ऑफ होम बिल्डर्स हाउसिंग मार्केट इंडेक्स (एचएमआई) एक अंक मजबूत होकर 61 दर्ज किया गया। छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती आंकने वाला डॉलर इंडेक्स सोमवार को 0.30 फीसदी मजबूत होकर 96.813 पर देखा गया।

न्यूयार्क में दोपहर बाद के कारोबार में यूरो का मूल्य घटकर 1.1080 डॉलर हो गया। आस्ट्रेलियाई डॉलर में कमजोरी आई और इसका मूल्य 0.7379 डॉलर रह गया, जो एक दिन पहले 1.7380 डॉलर था। येन में गिरावट आई और यह प्रति डॉलर 124.43 येन दर्ज किया गया, जो एक दिन पहले 124.26 येन था। डॉलर में स्विस फ्रैंक के मुकाबले भी कमजोरी आई और इसका मूल्य 0.9769 स्विस फ्रैंक रहा, जो एक दिन पहले 0.9773 स्विस फ्रैंक था। डॉलर के मुकाबले कनाडाई डॉलर में कमजोरी आई और यह प्रति डॉलर 1.3084 पर दर्ज किया गया, जो एक दिन पहले 1.3076 पर था।