businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टोयोटा इंडिया में सोमवार को समाप्त होगी बंदी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 21, 2014 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Toyota Indiaबेंगलुरू| टोयोटा इंडिया अपने दो कार संयंत्रों में पांच दिनों से जारी बंदी समाप्त करने पर सहमत हो गई है। दोनों संयंत्र, कर्मचारियों के साथ वेतन वृद्धि पर समझौता न हो पाने के कारण बंद थे। राज्य सरकार के एक वरिष्ठ श्रम अधिकारी की उपस्थिति में कर्मचारी यूनियन के साथ बातचीत समाप्त होने के चंद घंटे बाद टोयोटा किर्लोस्कर मोटर लिमिटेड की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, "स्थिति पर विचार करने के बाद कानून का पालन करने वाली टीम के अधिकांश सदस्यों के हित में बंद समाप्त करने का निर्णय लिया गया।"

कंपनी ने हालांकि कर्मचारियों से कहा कि वे सोमवार को काम शुरू करने से पहले अच्छे आचरण पर एक हलफनाम दें।

राज्य के अतिरिक्त श्रम आयुक्त जे.टी. जिनकलप्पा ने आईएएनएस से कहा, "चूंकि हमारी प्राथमिकता बंदी समाप्त करने को लेकर है, लिहाजा हम यह सुनिश्चित कराने के तौर-तरीके पर काम कर रहे हैं कि सोमवार को वे (कर्मचारी) काम पर लौट आएं।"

कंपनी प्रबंधन और यूनियन के बीच वेतन वृद्धि के मुद्दे सुलझाने पर भी सहमति बनी है।

टीकेएम कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष प्रसन्ना कुमार ने शुक्रवार तड़के आईएएनएस से कहा, "हमने प्रबंधन से कहा है कि बंदी समाप्त करने से पहले 17 कर्मचारियों का निलंबन वापस लें। हमसे अच्छे आचरण के लिए कहा गया है।"