महाशिवरात्रि के अवसर पर शेयर बाजार बंद
Source : business.khaskhabar.com | Feb 17, 2015 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजार मंगलवार को महाशिवरात्रि के त्योहार के अवसर पर बंद हैं। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 40.95 अंकों या 0.14 फीसदी तेजी के साथ 29,135.88 पर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सोमवार को 3.85 अंकों या 0.04 फीसदी तेजी के साथ 8,809.35 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार आगे नियमित कारोबार के लिए बुधवार को खुलेंगे।