शेयर बाजारों में गिरावट,सेंसेक्स 28 हजार से नीचे
Source : business.khaskhabar.com | Dec 09, 2014 | 

मुंबई| देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 322.39 अंकों की गिरावट के साथ 27,797.01 पर और निफ्टी 97.55 अंकों की गिरावट केसाथ 8,340.70 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 14.82 अंकों की तेजी के साथ 28,134.22 पर खुला और 322.39 अंकों या 1.15 फीसदी गिरावट के साथ 27,797.01 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,157.53 के ऊपरी और 27,763.82 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से चार शेयरों सन फार्मा (1.46 फीसदी), एमएंडएम (1.21 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैब (1.21 फीसदी) और टीसीएस (0.15 फीसदी) में तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे एसएसएलटी (5.24 फीसदी), ओएनजीसी (4.29 फीसदी), भारती एयरटेल (4.24 फीसदी), टाटा पावर (4.21 फीसदी) और एनटीपीसी (3.54 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.05 अंकों की तेजी के साथ 8,439.30 पर खुला और निफ्टी 97.55 अंकों या 1.16 फीसदी गिरावट केसाथ 8,340.70 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,444.50 के ऊपरी और 8,330.50 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 163.31 अंकों की गिरावट के साथ 10,206.53 पर और स्मॉलकैप 180.51 अंकों की गिरावट के साथ 11,194.12 पर बंद हुआ।
बीएसई के सभी 12 सेक्टरों में गिरावट रही। बिजली (2.75 फीसदी), धातु (2.71 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (2.29 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (2.11 फीसदी) और तेल एवं गैस (1.53 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट रही।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 859 शेयरों में तेजी और 2,088 में गिरावट रही, जबकि 91 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।