शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 195 अंक नीच
Source : business.khaskhabar.com | Dec 23, 2014 | 

मुंबई| देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 195.33 अंकों की गिरावट के साथ 27,506.46 पर और निफ्टी 57 अंकों की गिरावट केसाथ 8,267.00 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 31.33 अंकों की तेजी के साथ 27,733.12 पर खुला और 195.33 अंकों या 0.71 फीसदी गिरावट के साथ 27,506.46 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,851.10 के ऊपरी और 27,475.13 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयरों में तेजी रही। एनटीपीसी (2.88 फीसदी), बजाज ऑटो (1.99 फीसदी), सिप्ला (1.82 फीसदी), भारती एयरटेल (1.69 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (0.79 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे एसएसएलटी (3.15 फीसदी), टाटा पावर (3.09 फीसदी), टाटा स्टील (2.15 फीसदी), एचडीएफसी (1.91 फीसदी) और एलटी (1.72 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.60 अंकों की तेजी के साथ 8,324.60 पर खुला और 57 अंकों या 0.68 फीसदी गिरावट केसाथ 8,267.00 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,364.75 के ऊपरी और 8,252.85 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 32.87 अंकों की गिरावट के साथ 10,059.29 पर और स्मॉलकैप 69.80 अंकों की गिरावट के साथ 10,890.44 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 12 में से सिर्फ एक सेक्टर तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.08 फीसदी) में तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे धातु (1.89 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.46 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.39 फीसदी), तेल एवं गैस (0.96 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.90 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1058 शेयरों में तेजी और 1862 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 114 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुए।