देश का विदेशी पूंजी भंडार 10.1 करोड डॉलर घटा
Source : business.khaskhabar.com | Sep 27, 2014 | 

मुंबई। देश का विदेशी पूंजी भंडार 19 सितंबर को समाप्त हुए सप्ताह में 10.13 करो़ड डॉलर घटकर 315.5965 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 19,234.6 अरब रूपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंक़डे में यह जानकारी दी। विदेशी पूंजी भंडार का सबसे ब़डा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 1.89 करो़ड डॉलर बढ़कर 288.7837 अरब डॉलर हो गया, जो 17,611.2 अरब रूपये के बराबर है।
बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर प़डता है। आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य बिना किसी बदलाव के 20.9331 अरब डॉलर बरकरार रहा, जो 1,265.9 अरब रूपये के बराबर है।
इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 84 लाख डॉलर घटकर 4.3246 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 263 अरब रूपये के बराबर है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में मौजूद देश के भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 11.18 करो़ड डॉलर घटकर 1.5551 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 94.5 अरब रूपये के बराबर है।