businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नए ट्रकों व बसों पर 1,500 करोड का निवेश करेगी टाटा मोटर्स

Source : business.khaskhabar.com | Mar 24, 2014 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Tata Motors to invest 1,500 Cr in develop new trucks and buses नई दिल्ली। टाटा मोटर्स की अगले वित्त वर्ष 2014-15 में अपने वाणिज्यिक वाहन खंड के लिए नए उत्पाद व प्रौद्योगिकियां विकसित करने के लिए 1,500 करोड रूपए का निवेश करने की योजना है। पिछले महीने कंपनी की घरेलू वाणिज्यिक वाहन बिक्री 49 प्रतिशत घटकर 23,990 इकाई रह गई। कंपनी का इस निवेश के जरिए अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को मजबूत करने का इरादा है।

 टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक वाणिज्यिक वाहन रवि पिशारोदी ने कहा, "एक साल में हमारा इस तरह का निवेश 1,200 से 1,500 करोड रूपए के बीच रहता है। हम अगले वित्त वर्ष में भी इतनी ही राशि का निवेश करने का इरादा रखते हैं।"

उन्होंने कहा कि यह निवेश नए उत्पादों, डिजाइन व प्रौद्योगिकी में किया जाएगा। हालांकि, उन्होंने अगले वित्त वर्ष में क्षमता विस्तार पर निवेश की संभावना से इनकार किया। पिशारोदी ने कहा कि हमारे पास अगले पांच साल के लिए काफी क्षमता है। ऎसे में और निवेश करने की जरूरत नहीं है। उत्पाद व प्रौद्योगिकी में निवेश के जरिए हम उस समय के लिए तैयार रहना चाहते हैं जब बाजार में तेजी लौटेगी।