businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विदेशी पूंजी भंडार 2 अरब डॉलर बढा

Source : business.khaskhabar.com | May 10, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Swelled by USD 2 billion in foreign reservesमुंबई। देश का विदेशी पूंजी भंडार (फॉरेक्स रिजर्व) दो मई, 2014 को समाप्त हुए सप्ताह में 1.9448 अरब डॉलर बढ़कर 311.8578 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 18,783.9 अरब रूपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने यह जानकारी शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंक़डे में दी है। विदेशी पूंजी भंडार का सबसे ब़डा घटक विदेशी मुद्रा भंडार (एफसीए) आलोच्य सप्ताह में 2.5416 अरब डॉलर बढ़कर 284.571 अरब डॉलर हो गया, जो 17,138.3 अरब रूपये के बराबर है।
बैंक के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्य में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर प़डता है। आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 60.1 करो़ड डॉलर घटकर 20.9658 अरब डॉलर रहा, जो 1,265 अरब रूपये के बराबर है।
इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 30 लाख डॉलर बढ़कर 4.4805 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 269.8 अरब रूपये के बराबर है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में मौजूद देश के भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 12 लाख डॉलर बढ़कर 1.8405 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 110.8 अरब रूपये के बराबर है।