इंफोसिस देखेगी स्वीडिश रिटेल कंपनी का आईटी प्रबंधन
				Source : business.khaskhabar.com | Feb 12, 2015 | 
 
				
बेंगलुरू। सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि उसने स्वीडन की प्रमुख रिटेल कंपनी आईसीए ग्रुप्पेन से एक ठेका मिला है, जिसके तहत वह रिटेल कंपनी के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कार्यो का प्रबंधन संभालेगी।  कंपनी ने अपने एक बयान में कहा, ""इस सौदे से ग्रुप्पेन का खर्च 2016 से 90 लाख डॉलर बचना शुरू हो जाएगा।""  इंफोसिस ग्रुप्पेन की संचालन क्षमता बेहतर करने के लिए समग्र एप्लीकेशनों से संबंधित सेवा देगी और अवसंरचना रखरखाव कार्य का निष्पादन करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि आईटी परियोजनाओं से रिटेल कंपनी के कारोबार का मूल्य संवर्धन हो।  इंफोसिस के उपाध्यक्ष कर्मेश वासवानी ने कहा, ""सेवा और परिवर्तन साझेदार के के रूप में हमारी भूमिका के तहत हम ग्रुप्पेन की आईटी गतिविधियों को मजबूत करेंगे और नवाचार में मदद करेंगे।""