स्टॉक मार्केट में कोहराम, सेंसेक्स 27 हजार के नीचे लुढका, सोना भी सस्ता
Source : business.khaskhabar.com | Apr 30, 2015 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरूवार को शुरूआती कारोबार में 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ सेंसेक्स 254 अंक टूटकर 27 हजार के भी नीचे चला गया है। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 26,971.55 अंकों पर था। इसी प्रकार में निफ्टी भी 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 8173.25 अंक पर कारोबार करते देखा गया है।
सुबह 9.15 बजे 16.12 अंकों की तेजी के साथ 27,242.05 पर और निफ्टी इसी समय 48.10 अंकों की गिरावट के साथ 8,191.65 पर कारोबार करते देखे गए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 16.12 अंकों की तेजी के साथ 27,242.05 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 15.25 अंकों की गिरावट के साथ 8.224.50 पर खुला। खबर लिखे जाने तक सोने की कीमत 120 रूपये घटकर 27,118 रूपये थी. वहीं रूपया डॉलर के मुकाबले 63.49 पर था।