क्रिसमस पर शेयर बाजार बंद
Source : business.khaskhabar.com | Dec 25, 2014 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजार गुरूवार को क्रिसमस के मौके पर बंद रहे। इससे पिछले कारोबारी सत्र बुधवार को शेयर बाजारों में गिरावट का रूख देखा गया था। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 297.85 अंकों की गिरावट के साथ 27,208.61 पर और निफ्टी 92.90 अंकों की गिरावट के साथ 8,174.10 पर बंद हुआ था। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 297.85 अंकों या 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 27,208.61 पर बंद हुआ था। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,571.25 के ऊपरी और 27,146.52 के निचले स्तर को छुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 92.90 अंकों या 1.12 फीसदी गिरावट के साथ 8,174.10 पर बंद हुआ था। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,286.40 के ऊपरी और 8,155.25 के निचले स्तर को छुआ था। बाजार शुक्रवार को विधिवत रूप से खुलेंगे।