दोपहर करोबार में निफ्टी ने रिकार्ड उच्चा स्तर छुआ
Source : business.khaskhabar.com | Dec 01, 2014 | 

मुंबई। शेयर बाजारों में सोमवार को दोपहर के कारोबार में एक प्रमुख सूचकांक निफ्टी ने नए रिकार्ड उच्च स्तर को छू लिया। अपराह्न् करीब 1.10 बजे तक के कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी ने 8,623.00 का नया रिकार्ड उच्च स्तर छू लिया। निफ्टी ने इससे पहले शुक्रवार 28 नवंबर को 8,617.00 का रिकार्ड ऊपरी स्तर छुआ था।
इसी दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स को 29.35 अंकों की गिरावट के साथ 28,664.64 और निफ्टी को 1.95 अंकों की गिरावट के साथ 8,586.30 पर कारोबार करते देखा गया।
दोपहर तक के कारोबार में श्री गणेश ज्वैलरी, गीतांजलि जेम्स जैसी आभूषण कंपनियों के शेयरों में भारी तेजी दर्ज की गई।
सरकार द्वारा शुक्रवार को देश में सोने की आयात पर से 80:20 का नियम हटा लिए जाने के कारण सोमवार को आभूषण कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज की जा रही है।
दोपहर तक के कारोबार में बीएसई में उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु सेक्टर में सर्वाधिक 4.15 फीसदी तेजी और तेल एवं गैस सेक्टर में सर्वाधिक 1.60 फीसदी गिरावट दर्ज की जा रही है।