शेयर बाजारों के शुरूआती कारोबार में तेजी
Source : business.khaskhabar.com | May 22, 2015 | 

मुंबई। देश के प्रमुख शेयर बाजारों में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शुरूआती कारोबार में तेजी का रूख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.51 बजे 82.21 अंकों की तेजी के साथ 27,891.56 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 13.60 अंकों की तेजी केसाथ 8,434.60 पर कारोबार करते देखे गए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 40.19 अंकों की तेजी के साथ 27,849.54 पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 11.50 अंकों की तेजी के साथ 8,432.50 पर खुला।