businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 265 अंक ऊपर

Source : business.khaskhabar.com | July 15, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Stock markets bullish Sensex up 265 pointsमुंबई। देश के प्रमुख शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 265.39 अंकों की तेजी के साथ 28,198.29 पर और निफ्टी 69.70 अंकों की तेजी के साथ 8,523.80 पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 89.24 अंकों की तेजी के साथ 28,022.14 पर खुला और 265.39 अंकों या 0.95 फीसदी तेजी के साथ 28,198.29 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,218.37 के ऊपरी और 27,986.48 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में तेजी रही।

मारूति (2.63 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.22 फीसदी), विप्रो (2.00 फीसदी), टीसीएस (1.87 फीसदी) और एमएंडएम (1.82 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के दो शेयरों टाटा स्टील (0.35 फीसदी) और भारतीय स्टेट बैंक (0.11 फीसदी) में गिरावट रही। एक शेयर एनटीपीसी के मूल्य में कोई बदलाव नहीं हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.30 अंकों की तेजी के साथ 8,463.40 पर खुला और 69.70 अंकों या 0.82 फीसदी तेजी के साथ 8,523.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,531.40 के ऊपरी और 8,462.95 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सचूकांकों में भी तेजी रही।

मिडकैप 9.19 अंकों की तेजी के साथ 11,051.66 पर और स्मॉलकैप 56.77 अंकों की तेजी के साथ 11,578.69 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से 11 सेक्टरों में तेजी रही। वाहन (1.35 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.19 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.02 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.97 फीसदी) और रियल्टी (0.52 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के एक सेक्टर उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.22 फीसदी) में गिरावट रही। बीएसई में कारोबार का रूझान सकारात्मक रहा। कुल 1,538 शेयरों में तेजी और 1,280 में गिरावट रही, जबकि 143 के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।