businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार महाराष्ट्र दिवस के मौके पर बंद

Source : business.khaskhabar.com | May 01, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Stock market closed on Maharashtra Dayमुंबई। देश के शेयर बाजार गुरूवार को महाराष्ट्र दिवस के मौके पर बंद रहेंगे। शुक्रवार को शेयर बाजार विधिवत खुलेंगे। इससे पहले बुधवार को शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई थी। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 48.39 अंकों की गिरावट के साथ 22,417.80 पर और निफ्टी 18.85 अंकों की गिरावट के साथ 6,696.40 पर बंद हुआ था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित बुधवार को संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 51.44 अंकों की तेजी के साथ 22,517.63 पर खुला और 48.39 अंकों यानी 0.22 फीसदी गिरावट के साथ 22,417.80 पर बंद हुआ था।
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 22,680.46 के ऊपरी और 22,284.96 के निचले स्तर को छुआ था। सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई थी। हीरो मोटोकॉर्प (2.27 फीसदी), ओएनजीसी (1.81 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैब (1.45 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.30 फीसदी) और एचडीएफसी (1.15 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई थी। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में टाटा पावर (3.52 फीसदी), भेल (3.19 फीसदी), एसएसएलटी (2.78 फीसदी), भारती एयरटेल (2.24 फीसदी) और एलएंडटी (1.96 फीसदी) प्रमुख थे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.70 अंकों की तेजी के साथ 6,724.95 पर खुला और 18.85 अंकों यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 6,696.40 पर बंद हुआ था।
 दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,780.15 के ऊपरी और 6,656.80 के निचले स्तर को छुआ था। बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 82.66 अंकों की गिरावट के साथ 7,323.46 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 125.79 अंकों की गिरावट के साथ 7,489.87 पर बंद हुआ था। बीएसई के 12 में से तीन सेक्टरों वाहन (0.37 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.16 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.03 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई थी। बीएसई के रियल्टी (5.30 फीसदी), बिजली (2.08 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (2.03 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (2.00 फीसदी) और धातु (1.15 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई थी। बीएसई में बुधवार को कारोबार का रूझान नकारात्मक रहा था। कुल 927 शेयरों में तेजी और 1,845 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 149 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ था।