businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार: मौद्रिक नीति समीक्षा पर रहेगी नजर

Source : business.khaskhabar.com | Nov 29, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Stock market RBI monetary policy review will lookमुंबई। देश के शेयर बाजारों में अगले सप्ताह भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समीक्षा पर निवेशकों की नजर रहेगी। अगले सप्ताह निवेशकों की नजर प्रमुख आर्थिक आक़डों, वैश्विक रूझानों, विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (एफपीआई) और घरेलू संस्थागत निवेश (डीआईआई) के आक़डों, डॉलर के मुकाबले रूपये की चाल और तेल की कीमतों पर भी बनी रहेगी। रिजर्व बैंक मंगलवार एक दिसंबर 2015 को मौद्रिक नीति समीक्षा घोषणा करेगा। बैंक ने 29 सितंबर को की गई पिछली समीक्षा में प्रमुख रेपो दर को 50 आधार अंक घटाते हुए 7.25 से 6.75 फीसदी कर दिया था।

सोमवार 30 नवंबर को सरकार मौजूदा कारोबारी साल की दूसरी तिमाही के लिए आर्थिक विकास दर से संबंधित आक़डे जारी करेगी। प्रथम तिमाही की विकास दर सात फीसदी थी। मंगलवार एक दिसंबर 2015 को नवंबर महीने के लिए निक्केई इंडिया विनिर्माण पर्चेजिंग मैनेजर इंडेक्स (पीएमआई) के आक़डे जारी होंगे। विनिर्माण पीएमआई अक्टूबर में गिरावट के साथ 50.7 पर दर्ज किया गया, जो सितंबर में 51.2 पर था।

गुरूवार तीन दिसंबर को निक्केई इंडिया सेवा पीएमआई के नवंबर के आक़डे जारी होंगे। सेवा पीएमआई अक्टूबर में 52.6 पर था जो सितंबर में 51.5 पर था। अगले सप्ताह वाहन कंपनियों पर निवेशकों की नजर रहेगी। ये कंपनियां एक दिसंबर से नवंबर में हुई बिक्री के आंक़डे जारी करना शुरू करेंगी। अगले सप्ताह सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों पर भी निवेशकों की नजर रहेगी, क्योंकि ये कंपनियां महीने के आखिर में तेल मूल्यों की समीक्षा करेंगी।

तेल विपणन कंपनियां हर महीने के मध्य में और आखिर में गत दो सप्ताह की कच्चो तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमतों के आधार पर देश में विपणन के लिए तेल मूल्य की समीक्षा करती हैं। ये कंपनियां महीने के आखिर में विमान ईधन मूल्यों की भी समीक्षा करती हैं। विमानन ईधन मूल्यों की समीक्षा होने की वजह से विमानन कंपनियों के शेयरों पर भी विशेष नजर रहेगी।
(आईएएनएस)