businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बंधन बैंक 2,570 करोड रूपये आधार पूंजी के साथ शुरू

Source : business.khaskhabar.com | Aug 24, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Starting with a capital base of Rs 2,570 crore Bandhan Bankकोलकाता। बंधन बैंक ने रविवार को कामकाज शुरू कर दिया। 2,570 करो़ड रूपये की पूंजी के साथ शुरू हुए इस बैंक में 1.43 करो़ड लोगों के खाते हैं और बैंक ने 10,500 करो़ड रूपयों का ऋण आवंटित किया हुआ है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नियम के तहत जहां किसी नए बैंक को कामकाज शुरू करने के लिए 500 करो़ड रूपये की न्यूनतम पूंजी की जरूरत होती है, वहीं बंधन बैंक ने तय नियम से कहीं अधिक पूंजी के साथ कामकाज शुरू किया है।

बैंक के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक चंद्रशेखर घोष ने कहा कि बैंक की पूंजी जल्द ही बढ़कर 3,052 करो़ड रूपये हो जाएगी, जो किसी नए बैंक के लिए जरूरी रिस्क वेटेड एसेट रेशियो की जरूरी सीमा (44.54 प्रतिशत) को पूरा करेगी। बंधन बैंक की देशभर में पहले से 501 शाखाएं और 50 एटीएम हैं। बैंक का लक्ष्य मौजूदा वित्त वर्ष के आखिर तक देश के 27 राज्यों में बैंक शाखाओं की संख्या बढ़ाकर 632 और एटीम की संख्या बढ़ाकर 250 करना है।