स्पाइसजेट की नई बिक्री योजना
Source : business.khaskhabar.com | Aug 25, 2014 | 

नई दिल्ली। आगामी त्यौहारी मौसम से पहले अधिकाधिक यात्रियों को बटोरने के लिए किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने सोमवार को नई बिक्री योजना पेश की, जिसके तहत सीट बुकिंग 1,888 रूपये (सभी कुछ मिलाकर) से शुरू होगी।
कंपनी के मुताबिक यात्री नई योजना के तहत बुकिंग 25 अगस्त से 27 अगस्त 2014 के बीच कर सकते हैं। यह बुकिंग 25 सितंबर और 15 जनवरी 2015 के बीच घरेलू मार्गो की उ़डानों के लिए होगी। कंपनी ने कहा कि जो ग्राहक ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए उसकी वेबसाइट पर ही भुगतान करेंगे, उनके लिए सुविधा शुल्क भी माफ कर दिया गया है।