स्पाइसजेट का ऑफर, हवाई सफर में 50 फीसदी की छूट
Source : business.khaskhabar.com | Sep 26, 2014 | 

नई दिल्ली। देश में हवाई यात्रा करने का मन बना रहे लोगों के लिए एक खुशखबरी है। स्पाइसजेट ने टिकटों के मूल किराए में 50 फीसद छूट की घोषणा की है। यह छूट सीमित टिकटों पर दी जाएगी। यह छूट गुरूवार रात से शनिवार रात तक बुक की जाने वाली टिकटों पर लागू होंगी। छूट 28 अक्टूबर से 15 दिसंबर और 15 जनवरी से 31 मार्च के दौरान यात्रा करने वालों पर लागू होगी। यह ऑफर नॉन रिफेंडेबल और नॉन चेंजेबल है। गौरतलब है कि हाल ही में एयर इंडिया एशिया के बाद जेटएयरवेज ने अपनी सस्ती स्लैब वाली टिकटों के ऑफर की घोषणा की थी। एयर एशिया इंडिया जहां करीब 600 रूपए में हवाई सफर करा रहा है तो जेट एयरवेज करीब 900 रूपए में हवाई सफर करा रहा है।