स्पाइस का नया स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 2,799 रूपए
Source : business.khaskhabar.com | May 18, 2015 | 

नई दिल्ली। मोबाइल कंपनी स्पाइस ने स्पाइस मी-एफएक्स1 के बाद अपना दूसरा फायरफॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला स्मार्टफोन मी- एफएक्स2 लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 2,799 रूपए में रखी है। इस फोन को आप स्पाइस की वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। ये स्मार्टफोन डुअल सिम को सपोर्टिव है।
साथ ही, ये फायरफॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम 1.4 पर काम करता है। इस फोन का डिस्प्ले 3.5 इंच डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल रिजॉल्यूश 320 गुना 480 है। फायर वन मी- एफएक्स2 का प्रोसेसर 1 गीगाहर्ट्ज है। साथ ही इसकी रैम 256 एमबी है। इस फोन का रियर कैमरा 2 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 1.3 मेगापिक्सल है। फोन की इंटरनल मेमोरी 512 एमबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो 3जी, ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस दिए गए हैं। इस फोन की बैटरी 1100 एमएएच है, जो 30 घंटे का टॉकटाइम बैकअप देती है। कंपनी का दावा है यह 2जी नेटवर्क पर 6 घंटे 30 मिनट का टॉकटाइम देने में सक्षम है।