सोनी ने लॉन्च किए बेहतरीन फीचर्स वाले दो स्मार्टफोन
Source : business.khaskhabar.com | May 07, 2015 | 

स्मार्टफोन बाजार की दिग्गज कंपनी सोनी ने बुधवार को दो नए स्मार्टफोन एक्सपीरिया सी4 और सी4 डूअल को लॉन्च किया है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इनकी कीमत को खुलासा नहीं किया है, लेकिन समझा जा रहा है कि यह 15 हजार रूपये की करीब होगी। ये दोनों मॉडल एंड्रॉयड लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड हैं। इनमें 5.5 इंच का फुल एचडी (1080&1920) आईपीएस डिस्पले लगा है और यह 64-बीट के प्रोसेसर पर काम करता है।
सोनी का कहना है कि एक्सपीरिया सी4 और सी4 डुअल सोनी के 195 से अधिक एनएफसी इनेबल डिवाइस के अनुकूल है। दोनों फोन जल्द ही बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
एक्सपीरिया सी4 के फीचर्स -
डिस्पले : 5.50 इंच (1080&1920)
प्रोसेसर : Octa-core 1.7 GHz Cortex-A53
सीपीयू : Mediatek MT6752
रैम : 2 जीबी
कैमरा : 13एमपी (4128&3096pi&el) रीयर, फ्रंट 5एमपी
मेमोरी : 16जीबी
बैट्री : 2600 एमएएच
एक्सपीरिया सी 4 डूअल के फीचर्स-
डिस्पले: 5.50 इंच (1080&1920)
प्रोसेसर : Octa-core 1.7 GHz Cortex- A53
सीपीयू : Mediatek MT6752
रैम : 2जीबी
कैमरा : 13एमपी (4128&3096pi&el) रीयर, फ्रंट 5एमपी
मेमोरी : 16जीबी
बैट्री : 2600एमएएच