businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इस कंपनी के स्मार्टफोन हो सकते हैं 6500 रूपए तक सस्ते!

Source : business.khaskhabar.com | Jan 10, 2015 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 Sony Xperia smartphones to receive 14 percent price cut in India: Reportनई दिल्ली। अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो थोडा इंतजार करे। जी हां, हाल ही में सुनने आया है कि इलेक्ट्रानिक उपकरण बनाने वाली कंपनी सोनी मोबाइल फोन बाजार की गलाकाट प्रतिस्पर्द्धा के बीच अपने एक्सपीरिया जेड, टी, सी, ई, और एम सीरीज के स्मार्टफोन की बिक्री बढाने के उद्देश्य से इनके दाम में 14 प्रतिशत तक की कटौती करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों की मानें तो कंपनी एक्सपीरिया स्मार्टफोन की कीमत 1500 रूपए से लेकर 6500 रूपए तक घटा सकती है। सोनी ने भारत में सैमसंग के साथ ही चीन की कंपनियों से मिल रही कडी टक्कर के मद्देनजर दाम घटाने की तैयारी कर रही है और इस संबंध में शीघ्र ही औपचारिक घोषणा की जाने वाली है। कंपनी के सितंबर-अक्टूबर 2014 में 51990 रूपए में पेश स्मार्टफोन एक्सपीरिया जेड-3 की कीमत घटकर 40 हजार रूपए पर आ सकती है। वर्तमान में विभिन्न ऑनलाइन कारोबार करने वाले पोर्टल पर यह 44990 रूपए में उपलब्ध है।