businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में भारी गिरावट, सेंसेक्स 556 अंक लुढ़का

Source : business.khaskhabar.com | Apr 20, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Sharp decline in the stock markets, Sensex 556 points rolledदेश के शेयर बाजारों में सोमवार को भारी गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 555.89 अंकों की गिरावट के साथ 27,886.21 पर और निफ्टी 157.90 अंकों की गिरावट के साथ 8,448.10 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 83.55 अंकों की मजबूती के साथ 28,525.65 पर खुला और 555.89 अंकों या 1.95 फीसदी गिरावट के साथ 27,886.21 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,539.46 के ऊपरी और 27,802.37 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से दो शेयरों सन फार्मा (0.66 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (0.31 फीसदी) में तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में रिलायंस (4.46 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (3.96 फीसदी), सिप्ला (3.03 फीसदी), महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (2.96 फीसदी) और एक्सिस बैंक (2.94 फीसदी) प्रमुख रहे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.80 अंकों की बढ़त के साथ 8,618.80 पर खुला और 157.90 अंकों या 1.83 फीसदी गिरावट के साथ 8,448.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,619.95 के ऊपरी और 8,422.75 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 217.81 अंकों की गिरावट के साथ 10,553.96 पर और स्मॉलकैप 252.64 अंकों की गिरावट के साथ 11,369.59 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी 12 सेक्टरों में गिरावट रही। रियल्टी (2.78 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (2.71 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (2.17 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (2.08 फीसदी) और बिजली (2.04 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक गिरावट रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 871 शेयरों में तेजी और 1,964 में गिरावट रही, जबकि 99 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।

(आईएएनएस)