businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 35 अंकों की तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 14, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Sensex up 35 pointsमुंबई| देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 35.19 अंकों की तेजी के साथ 21,809.80 पर और निफ्टी 11.10 अंकों की तेजी के साथ 6,504.20 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 126.56 अंकों की गिरावट के साथ 21,648.05 पर खुला और 35.19 अंकों या 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 21,809.80 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 21,853.32 के ऊपरी और 21,573.48 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 45.85 अंकों की गिरावट के साथ 6,447.25 पर खुला और 11.10 अंकों या 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 6,504.20 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 6,518.45 के ऊपरी और 6,432.70 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 15.36 अंकों की गिरावट के साथ 6,656.18 पर और स्मॉलकैप 22.51 अंकों की गिरावट के साथ 6,627.68 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से आठ सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। पूंजीगत वस्तुएं (1.85 फीसदी), रियल्टी (1.00 फीसदी), वाहन (0.94 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.81 फीसदी) और बिजली (0.50 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

बीएसई के चार सेक्टरों बैंकिंग (0.68 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.56 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.40 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.25 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।