businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 300 अंकों की तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 24, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Sensex up 300 pointsमुंबई| देश के शेयर बाजार सोमवार को तेजी के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 300.16 अंकों की तेजी के साथ 22,055.48 पर और निफ्टी 88.60 अंकों की तेजी के साथ 6,583.50 पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 72.18 अंकों की तेजी के साथ पर 21,827.50 खुला और 300.16 अंकों यानी 1.38 फीसदी की तेजी के साथ 22,055.48 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 22,074.34 के ऊपरी और 21,827.50 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 15.60 अंकों की तेजी के साथ 6,510.50 पर खुला और 88.60 अंकों यानी 1.36 फीसदी की तेजी के साथ 6,583.50 बंद हुआ। दिनभर के कारोबारों में निफ्टी ने 6,591.50 के ऊपरी और 6,510.50 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 8.77 अंकों के तेजी के साथ 6,800.92 पर और स्मॉलकैप 9.92 अंकों की तेजी के साथ 6,841.91 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से 9 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। बैंक (2.73 फीसदी), तेल एवं गैस (2.46 फीसदी), धातु (0.97 फीसदी), वाहन (0.91 फीसदी) और बिजली (0.89 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।