businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स 135 अंक चढा, निफ्टी पहली बार 9000 पार

Source : business.khaskhabar.com | Mar 03, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Sensex up 135 pointsमुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 134.59  अंक की तेजी के साथ एक महीने के उच्च स्तर 29,593.73 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी कारोबार के दौरान पहली बार 9,000  अंक को पार कर गया। विदेशी निवेशकों की रिलायंस इंडस्ट्रीज, सिप्ला, सन फार्मा और टीसीएस शेयरों की लिवाली के बीच बाजार में यह तेजी आई। निफ्टी के 9,008.40  अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद अंत में थोड़ी गिरावट आई और यह 39.50 अंक या 0.44 प्रतिशत ऊंचा रहकर 8,996.25  अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।

 बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 41.05 अंकों की तेजी के साथ 29,500.19 पर खुला और 134.59 अंकों या 0.46 फीसदी तेजी के साथ 29,593.73 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29,636.86 के ऊपरी और 29,364.87 के निचले स्तर को छुआ।

 नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6.10 अंकों की तेजी के साथ 8,962.85 पर खुला और 39.50 अंकों या 0.44 फीसदी तेजी के साथ 8,996.25 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,008.40 के ऊपरी और 8,925.55 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 128.90 अंकों की तेजी के साथ 11,081.83 पर और स्मॉलकैप 158.09 अंकों की तेजी के साथ 11,528.89 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से आठ सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। तेल एवं गैस (2.21 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.45 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.33 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.27 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.59 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के रियल्टी (1.19 फीसदी), वाहन (0.86 फीसदी), धातु (0.65 फीसदी) और बैंकिंग (0.27 फीसदी) सेक्टरों में गिरावट रही।