businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स ने लगाई छलांक, 467 अंको की तेजी पर हुआ बंद

Source : business.khaskhabar.com | Jun 02, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Sensex rises 467 points ahead of RBI policy reviewमुंबई। देश के शेयर बाजारों में जून के पहले सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को तेजी दर्ज की गई। विदेशी संस्थागत निवेशकों और खुदरा निवेशकों की ओर से बैंकिंग, तेल व पूंजीगत सामान कंपनियों के शेयरों में जोरदार लिवाली से सोमवार को बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने 467 अंक की लंबी छलांग लगाई। पिछले तीन सप्ताह में यह सेंसेक्स में एक दिन की सबसे बडी बढत है।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत रूख के साथ खुलने के बाद दिन के उच्च स्तर 24,709.09 अंक पर पहुंच गया। अंत में सेंसेक्स 467.51 अंक या 1.93 प्रतिशत की बढत के साथ 24,684.85 अंक पर पहुंच गया। 12 मई के बाद यह सेंसेक्स की एक दिन की सबसे बडी बढत है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 467.51 अंकों की तेजी के साथ 24,684.85 पर और निफ्टी 132.55 अंकों की तेजी के साथ 7,362.50 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 151.62 अंकों की तेजी के साथ 24,368.96 पर खुला और 467.51 अंकों यानी 1.93 फीसदी की तेजी के साथ 24,684.85 पर बंद हुआ।

 दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 24,709.09 के ऊपरी और 24,270.20 के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 34.10 अंकों की तेजी के साथ 7,264.05 पर खुला और 132.55 अंकों यानी 1.83 फीसदी की तेजी के साथ 7,362.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,368.60 के ऊपरी और 7,239.50 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 183.30 अंकों की तेजी के साथ 8,650.52 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 181.19 अंकों की तेजी के साथ 9,196.92 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से 10 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। पूंजीगत वस्तुएं (4.93 फीसदी), बैंकिंग (3.28 फीसदी), तेल एवं गैस (2.85 फीसदी), बिजली (2.38 फीसदी) और धातु (1.86 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। बीएसई के स्वास्थ्य सेवाएं (0.92 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.82 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।