businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 31 अंकों की गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Dec 15, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Sensex down 31 pointsमुंबई। देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 31.12 अंकों की गिरावट के साथ 27,319.56 पर और निफ्टी 4.50 अंकों की गिरावट केसाथ 8,219.60 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 214.40 अंकों की गिरावट के साथ 27,136.28 पर खुला और 31.12 अंकों या 0.11 फीसदी गिरावट के साथ 27,319.56 पर बंद हुआ।

दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,392.18 के ऊपरी और 27,105.04 के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 63.35 अंकों की गिरावट के साथ 8,160.75 पर खुला और 4.50 अंकों या 0.05 फीसदी गिरावट केसाथ 8,219.60 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,242.40 के ऊपरी और 8,152.50 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 46.02 अंकों की गिरावट के साथ 10,062.58 पर और स्मॉलकैप 70.57 अंकों की गिरावट के साथ 10,997.91 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से एक सेक्टर बैंकिंग (0.35 फीसदी) में तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे रियल्टी (2.07 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (2.02 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.94 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.46 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.97 फीसदी)।