businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स 27000 की मनोवैज्ञानिक सीमा के ऊपर बंद

Source : business.khaskhabar.com | Sep 02, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Sensex closed above the psychological threshold of 27,000मुंबई| देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी का रुख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 151.84 अंकों की तेजी के साथ 27,019.39 पर और निफ्टी 55.35 अंकों की तेजी के साथ 8,083.05 पर बंद हुआ। सेंसेक्स पहली बार 27,000 की मनोवैज्ञानिक सीमा के ऊपर पहुंचा। इस दौरान निफ्टी ने भी अपने अब तक के जीवन काल के ऐतिहासिक ऊपरी स्तर को छू लिया। बाजार में देखी जा रही तेजी के आलोक में विश्लेषकों ने पहले ही सेंसेक्स के 27 हजार की सीमा के ऊपर पहुंचने के आसार जता दिए थे। यहां तक कि कई जानकार इसके और ऊपर चढ़ते हुए 30 हजार तक भी पहुंचने की संभावना जता रहे हैं।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 20.66 अंकों की तेजी के साथ 26,888.21 पर खुला और 151.84 या 0.57 फीसदी तेजी के साथ 27,019.39 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,082.85 के ऐतिहासिक ऊपरी और 26,886.22 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। सिप्ला (5.23 फीसदी), भारती एयरटेल (4.24 फीसदी), सन फार्मा (2.50 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (2.01 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (1.54 फीसदी) में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे एसएसएलटी (1.87 फीसदी), टाटा पॉवर (1.05 फीसदी), हिंडाल्को (0.99 फीसदी), विप्रो (0.91 फीसदी) और टाटा स्टील (0.89 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 10.90 अंकों की तेजी के साथ 8,038.60 पर खुला और 55.35 अंकों या 0.69 फीसदी तेजी के साथ 8,083.05 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,101.95 के ऐतिहासिक ऊपरी और 8,036.55 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स और निफ्टी ने सोमवार को भी क्रमश: 26,900.30 और 8,035.00 का ऐतिहासिक ऊपरी स्तर छुआ था। सोमवार को दोनों सूचकांक क्रमश: 26,867.55 और 8,027.70 के ऐतिहासिक ऊपरी स्तर पर बंद हुए थे।

बाजार में चल रही तेजी का कारण बेहतर आर्थिक आंकड़ों को माना जा सकता है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार 29 अगस्त को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, मौजूदा कारोबारी साल की प्रथम तिमाही में देश की आर्थिक विकास दर 5.7 फीसदी दर्ज की गई। यह उम्मीद से बेहतर है और पिछली नौ तिमाहियों में सर्वाधिक है।

मंगलवार को बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 79.18 अंकों की तेजी के साथ 9,523.77 पर और स्मॉलकैप 94.83 अंकों की तेजी के साथ 10,492.42 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से नौ सेक्टरों में तेजी रही। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (2.76 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (1.84 फीसदी), तेल एवं गैस (1.04 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.76 फीसदी) और रियल्टी (0.75 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के तीन सेक्टरों धातु (0.80 फीसदी), बिजली (0.02 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (0.01 फीसदी) में गिरावट रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1720 शेयरों में तेजी और 1281 में गिरावट रही, जबकि 118 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।