सेंसेक्स और निफ्टी करीब आधा फीसदी गिरे
Source : business.khaskhabar.com | Jun 21, 2014 |
मुंबई। इराक में भ़डकी हिंसा से कच्चो तेल की कीमतों में वृद्धि और डॉलर के मुकाबले रूपये के कमजोर होने से ईंधन महंगाई दर बढ़ने और चालू खाता घाटा और राजकोषीय घाटा बढ़ने की आशंकाओं की वजह से बाजार में नकारात्मक रूख रहा। इस बीच थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर के बढ़ने से भी बाजार पर दबाव बढ़ा।
इस सप्ताह प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में करीब आधा फीसदी गिरावट दर्ज गई। बंबई स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 122.66 अंकों यानी 0.49 फीसदी की गिरावट रही और यह 25,105.51 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 30.65 अंकों यानी 0.41 फीसदी की गिरावट रही और यह 7511.45 पर बंद हुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 26.03 अंकों यानी 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 8961.96 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 86.64 अंकों यानी 0.90 फीसदी की तेजी के साथ 9761.22 पर बंद हुआ।
इस सप्ताह पांच कारोबारी दिवस में से चार दिन सेंसेक्स में गिरावट रही जबकि एक दिन इसमें तेजी दर्ज की गई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 37.69 अंकों यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 25,190.48 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में मंगलवार को 330.71 अंकों या 1.31 फीसदी की तेजी रही और यह 25,521.19 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स बुधवार को 274.94 अंकों यानी 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 25,246.25 पर बंद हुआ। गुरूवार को सेंसेक्स 44.45 अंकों यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 25,201.80 पर बंद हुआ। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 96.29 अंकों यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 25,105.51 पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इस माह अब तक (18 जून तक) 14,353.90 करो़ड रूपये के शेयरों की खरीदारी की है। मई माह में इसने 14006.15 करो़ड रूपये के शेयरों की खरीदारी की थी।
इस साल अब तक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 60,158.30 करो़ड रूपये के शेयरों की खरीदारी की है। इस सप्ताह सोमवार को थोक मूल्य आधारित महंगाई दर जारी की गई। यह दर मई में पांच महीने के उच्चास्तर 6.01 प्रतिशत पर पहुंच गई। अप्रैल में यह 5.20 प्रतिशत थी। महंगाई दर में यह वृद्धि खाद्य पदार्थो और ईधन की कीमतों में तीव्र वृद्धि के कारण हुई है। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित देश की यह प्रमुख महंगाई दर पिछले वर्ष यानी 2013 के मई महीने में 4.58 प्रतिशत थी।