सेंसेक्स, निफ्टी में आधा फीसदी से अधिक तेजी
Source : business.khaskhabar.com | Aug 30, 2014 | 
मुंबई| देश के शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में आधा फीसदी से अधिक तेजी दर्ज की गई। इस दौरान दोनों सूचकांकों ने अपने जीवन काल का ऐतिहासिक उच्च स्तर छुआ और ऐतिहासिक उच्च स्तर पर बंद हुए। शेयर बाजार गत सप्ताह शुक्रवार 29 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर्व के अवसर पर बंद रहे।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह 0.83 फीसदी या 218.56 अंकों की तेजी के साथ गुरुवार को 26,638.11 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.52 फीसदी या 41.15 अंकों की तेजी के साथ 7,954.35 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से पिछले सप्ताह 17 में तेजी रही। भेल (5.80 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (5.24 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैब (4.42 फीसदी), आईटीसी (3.33 फीसदी) और सिप्ला (3.25 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में टाटा पावर (7.11 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (6.56 फीसदी), सेसा स्टरलाईट (4.96 फीसदी), टाटा स्टील (4.47 फीसदी) और एनटीपीसी (3.23 फीसदी) प्रमुख रहे।
गत सप्ताह मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि गिरावट रही। मिडकैप 0.45 फीसदी या 41.97 अंकों की गिरावट के साथ 9,298.90 पर बंद हुआ। स्मॉलकैप 0.33 फीसदी या 34.07 अंकों की गिरावट के साथ 10,264.45 पर बंद हुआ।
पिछले सप्ताह के प्रमुख घटनाक्रमों में प्रत्येक कारोबारी सत्र को सेंसेक्स अपने तब तक के जीवनकाल के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स गुरुवार को अपने जीवन काल के ऊपरी स्तर 26,638.11 पर बंद हुआ और इस दौरान इसने ऐतिहासिक ऊपरी स्तर 26,674.38 को भी छुआ। निफ्टी बुधवार और गुरुवार को अपने तब तक के जीवन काल के ऐतिहासिक ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। गुरुवार को निफ्टी 7,954.35 के ऐतिहासिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने सोमवार को ऐतिहासिक ऊपरी स्तर 7,968.25 को भी छुआ।
बुधवार को औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) ने रेल अधोसंरचना क्षेत्र में स्वचालित मार्ग से 100 फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति की अधिसूचना जारी कर दी।
इससे पहले मंगलवार को भी डीआईपीपी ने रक्षा क्षेत्र में विदेशी निवेश की सीमा 26 फीसदी से बढ़ाकर कुछ शर्तो सहित 49 फीसदी करने की अधिसूचना जारी कर दी।