मजबूत सरकार की आस में सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए
				Source : business.khaskhabar.com | May 12, 2014 | 
 
				
मुंबई| देश के शेयर बाजारों में सोमवार  को दोपहर के कारोबार में प्रमुख  सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने नया  ऐतिहासिक उच्च स्तर छुआ।  दोपहर करीब  1.33 बजे तक बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर  आधारित संवेदी  सूचकांक सेंसेक्स ने 23,453.29 के ऊपरी स्तर को छुआ।  	एक्जिट पोल के  परिणाम से पहले विदेशी पूंजी प्रवाह में तेजी बरकार रहने के  साथ नेशनल  स्टाक एक्सचेंज का 50 बड़े शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी आज दोपहर  बाद पहली  बार 7,000 अंक के स्तर को पार कर गया।
तेल एवं गैस, सार्वजनिक उपक्रम, बैंक तथा पूंजीगत वस्तुएं बनाने वाली  कंपनियों के शेयरों में तेजी आयी। कारोबार के दौरान निफ्टी पिछले बंद से  141.45 अंक या 2.06 प्रतिशत चढ कर  रिकार्ड 7,000.25 पर चल रहा था। इससे  पहले, निफ्टी कारोबार के दौरान 9 मई  को 6,871.35 इसका सर्वोच्च स्तर था।  कारोबारियों के अनुसार एक्जिट पोल के  नतीजों से पहले सतत पूंजी प्रवाह तथा  खुदरा निवेशकों की जोरदार लिवाली से  बाजार में तेजी आई।इसके अलावा  यूरोपीय बाजारों में अच्छी शुरुआत तथा अन्य एशियाई बाजारों में मजबूत रुख  से भी कारोबारी धारणा पर असर पड़ा।
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स भी 534.77 अंक या 2.32 प्रतिशत की तेजी के साथ  रिकॉर्ड 23,529.00 अंक तक चला गया। जिन प्रमुख शेयरों से निफ्टी में तेजी  आयी, उनमें अल्ट्रा सीमेंट, कोल  इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी लि., गेल,  ग्रासिम इंडस्ट्रीज, हीरो  मोटोकार्प, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी,  एसबीआई, एक्सिस बैंक, मारुति  सुजुकी, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टूब्रो तथा  भेल शामिल हैं।
शाम को सेंसेक्स 556.77 अंकों की तेजी के साथ 23,551.00 पर और निफ्टी  155.45 अंकों  की तेजी के साथ 7,014.25 पर बंद हुआ।  बंबई स्टॉक एक्सचेंज  (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक  सेंसेक्स  36.88 अंकों की  तेजी के साथ 23,031.11 पर खुला और 556.77 अंकों  यानी 2.42 फीसदी तेजी के  साथ 23,551.00 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में  सेंसेक्स ने 23,572.88 के  ऊपरी और 23,008.65 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल  स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक  निफ्टी  4.60 अंकों की तेजी के साथ 6,863.40 पर खुला और 155.45 अंकों यानी  2.27  फीसदी की तेजी के साथ 7,014.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में  निफ्टी ने  7,020.05 के ऊपरी और 6,862.90 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के  मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी दर्ज की गई।  मिडकैप  सूचकांक 54.64 अंकों की तेजी के साथ 7,510.73 पर और स्मॉलकैप  सूचकांक 38.61  अंकों की तेजी के साथ 7,632.29 पर बंद हुआ।
बीएसई के 12 में से 11  सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। तेल एवं गैस (3.07  फीसदी), बिजली (2.98  फीसदी), वाहन (2.88 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (2.78  फीसदी) और तेज खपत वाली  उपभोक्ता वस्तु (2.53 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी  दर्ज की गई। बीएसई के एकमात्र सेक्टर स्वास्थ्य सेवा (0.81 फीसदी) में  गिरावट दर्ज की गई।