businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बजट घोषणाओं के बाद सेंसेक्स में 777 अंकों की तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 01, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Sensex 777 points higherमुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मुख्य दर घटाए जाने की उम्मीद और बजटीय घोषणाओं के कारण देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 777.35 अंकों की तेजी के साथ 23,779.35 पर और निफ्टी 235.25 अंकों की तेजी के साथ 7,222.30 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 151.32 अंकों की तेजी के साथ 23,153.32 पर खुला और 777.35 अंकों या 3.38 फीसदी तेजी के साथ 23,779.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 23,821.49 के ऊपरी और 23,133.18 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में तेजी रही। आईटीसी (9.91 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (7.95 फीसदी), मारुति (7.80 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (6.69 फीसदी) और अडाणी पोर्ट्स (5.30 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के तीन शेयरों ओएनजीसी (1.34 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.58 फीसदी) और डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज (0.11 फीसदी) में गिरावट रही।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 51.20 अंकों की तेजी के साथ 7,038.25 पर खुला और 235.25 अंकों या 3.37 फीसदी तेजी के साथ 7,222.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,235.50 के ऊपरी और 7,035.10 के निचले स्तर को छुआ।

बाजार में शॉर्ट कवरिंग के कारण तेजी आई, क्योंकि निवेशकों को उम्मीद है कि सरकार के वित्तीय घाटा कम करने की योजना पर टिके रहने के कारण आरबीआई को आगामी मौद्रिक नीति समीक्षा में मुख्य दर में कटौती करने में सुविधा होगी।

निवेशकों ने आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और मारुति सुजुकी जैसे शेयरों को कम मूल्य पर लपकने की कोशिश की, जिसके कारण भी सूचकांकों में वृद्धि दर्ज की गई।

अंतर्राष्ट्रीय कच्चे तेल मूल्य में वृद्धि ने भी लिवाली को हवा दी। कच्चे तेल की कीमत 1.2 फीसदी बढ़कर 34 डॉलर प्रति बैरल हो गई है।

जियोजित बीएनपी पारिबा फाइनेंशियल सर्विसेज के टेक्निकल रिसर्च डेस्क के सह-प्रमुख आनंद जेम्स के मुताबिक, वित्तीय घाटा कम करने योजना पर सरकार के टिके रहने के कारण निवेशकों को आरबीआई द्वारा दर घटाए जाने की उम्मीद है।

जेम्स ने आईएएनएस से कहा, "बजट के बाद आर्थिक स्थिरता बढ़ने की उम्मीद से निवेशकों में जोखिम लेने की भावना बढ़ी है।"

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी का रुख रहा। मिडकैप 291.17 अंकों की तेजी के साथ 9,866.27 पर और स्मॉलकैप 308.23 अंकों की तेजी के साथ 9,856.56 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। तेज उपभोक्ता खपत वस्तु (4.90 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (4.37 फीसदी), रियल्टी (4.21 फीसदी), वाहन (4.19 फीसदी) और औद्योगिक (3.86 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 2,011 शेयरों में तेजी और 601 में गिरावट रही, जबकि 104 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।

(IANS)