businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स, निफ्टी में 1 फीसदी से कम तेजी रही

Source : business.khaskhabar.com | May 16, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Sensex, Nifty was up less than 1 percentमुंबई। देश के शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में एक फीसदी से कम तेजी रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह 0.81 फीसदी या 218.61 अंकों की तेजी के साथ शुक्रवार को 27,324.00 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.86 फीसदी या 70.85 अंकों की तेजी के साथ 8,262.35 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से पिछले सप्ताह 16 में तेजी रही, जिसमें प्रमुख रहे भारतीय स्टेट बैंक (9.76 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (9.57 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (5.25 फीसदी), सिप्ला (4.64 फीसदी) एवं डॉ. रेड्डीज लैब (4.25 फीसदी)। सेंसेक्स में 14 शेयरों में गिरावट रही, जिनमें प्रमुख रहे हिंदुस्तान यूनिलीवर (5.53 फीसदी), एनटीपीसी (4.15 फीसदी), वेदांता (3.76 फीसदी), रिलायंस इंडस्ट्रीज (1.79 फीसदी) और हिंडाल्को (1.44 फीसदी)।

गत सप्ताह मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में दो से तीन फीसदी तक तेजी रही। मिडकैप 3.20 फीसदी या 327.71 अंकों की तेजी के साथ 10,563.92 पर और स्मॉलकैप 1.96 फीसदी या 211.73 अंकों की तेजी के साथ 11,040.79 पर बंद हुआ। देश की उपभोक्ता महंगाई दर मंगलवार को जारी सरकारी आंक़डों के मुताबिक, अप्रैल महीने में 4.87 फीसदी दर्ज की गई। यह दर मार्च 2015 में 5.17 फीसदी थी। एक साल पहले अप्रैल में यह दर 8.48 फीसदी थी।

मंगलवार को ही जारी एक अन्य सरकारी आंक़डे के मुताबिक देश की औद्योगिक उत्पादन विकास दर मार्च 2015 में 2.1 फीसदी रही। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के आधार पर मापी जाने वाली औद्योगिक गतिविधि फरवरी महीने में पांच फीसदी बढ़ी थी। आधिकारिक आंक़डों के मुताबिक, पूरे कारोबारी वर्ष 2014-15 के लिए यह दर 2.8 फीसदी रही, जो 2013-14 में नकारात्मक 0.1 फीसदी रही थी।